अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस , 26 जून, वर्ष 2022
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस
‘अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस’ मादक पदार्थों (मादक द्रव्य) के दुरूपयोग से मुक्त अंतरराष्ट्रीय समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा वैश्विक कार्रवाई की सुदृढ़ता में सहयोग देने के लिए प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ़ लड़ाई के बारे में जागरूकता प्रसारित करना है।
यह दिन पहली बार 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया गया था।
"स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक पदार्थों की चुनौतियों का समाधान"
स्वास्थ्य और मानवीय आपातकालीन स्थितियां जैसे कि मनुष्य निर्मित संघर्ष, प्राकृतिक आपदाएं और महामारियां से प्रभावित जनसंख्या में अन्य मानव अधिकारों की कमजोरियों के कारण मादक द्रव्य उपभोग की संभावना अधिक होती हैं।
जबकि मानवीय संरचना में मादक द्रव्य से पीड़ित लोगों की मानसिक स्वास्थ्य और मादक पदार्थ उपभोग विकार संबंधित आवश्यकताएं अधिक होती हैं लेकिन संसाधन दुर्लभ हैं तथा मौजूदा स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर ऐसे लोगों को उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने का बोझ बहुत अधिक होता है, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। ऐसे स्थानों पर उपचार और रोकथाम सेवाएं अपर्याप्त हैं।
कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले एक वर्ष में दुनिया भर में लगभग 275 मिलियन लोगों ने मादक द्रव्य का उपभोग किया है। कोविड-19 संकट ने ऐसी स्थितियां उत्पन्न कर दी हैं जो कि अधिकांश लोगों को मादक द्रव्य उपभोग तथा अवैध फसल की खेती में शामिल होने के लिए अतिसंवेदनशील बनाती हैं।
ऑनलाइन बिक्री और कॉन्टैक्टलेस ड्रग ट्रांजैक्शन (संपर्क रहित मादक पदार्थ खरीद-बिक्री) से मादक द्रव्य तक पहुंच भी सरल हो गई है, यह प्रवृत्ति संभवतः महामारी से और बढ़ी है।
मादक द्रव्य उपभोग बढ़ोत्तरी के कारण आघात संपर्क और आर्थिक अवसरों तक पहुंच की कमी आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों और शरणार्थियों में अन्य जोखिमपरक कारक हैं। सशस्त्र संघर्ष संकटों में, स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में व्यवधान के कारण मादक पदार्थ उपयोगकर्ताओं को उपचार प्रदान कराने में कठिनाई होती है।
इस वर्ष इस दिन, संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) संकट के दौरान मौजूदा और उभरती अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान करता है। #संकट में देखभाल अभियान के माध्यम से ‘यूएनओडीसी’ मादक पदार्थ उपभोग की रोकथाम के उपायों और उपचार सुविधाओं की सुदृढ़ता तथा स्वास्थ्य व मानवीय संकटों के दौरान अवैध मादक द्रव्य आपूर्ति का निपटान करके लोगों को मादक द्रव्यों उपभोग से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान करता है।
अधिक जानकारी जानें:
मादक द्रव्य नशामुक्ति के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-0031
मादक पदार्थ दुरूपयोग के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए
nhp.gov.in/ पर जाएं
संबंधित पृष्ठ-
संदर्भ-
- PUBLISHED DATE : Jun 23, 2022
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Jun 30, 2022
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion