सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0
अथवा गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0 अथवा समग्र मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई) 3.0
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार देश के सभी बच्चों के लिए नब्बे फीसदी पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ष ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ 12 वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी/टीकाकरण के माध्यम से बारह रोकथाम योग्य रोगों) के खिलाफ 265 करोड़ बच्चों और 29 करोड़ गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण आवश्यकताओं को पूरा करता है।
सभी राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के प्रयासों के बावजूद कुछ बच्चे और गर्भवती महिलाएं अभी टीकाकरण का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। मिशन इन्द्रधनुष को दिसंबर वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। जिसकी शुरूआत आंशिक रूप से प्रतिरक्षित और गैर-प्रतिरक्षित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका/वैक्सीन देकर नियमित टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी।
इसके अतिरिक्त गहन मिशन इंद्रधनुष या सघन मिशन इंद्रधनुष ने पूर्ण टीकाकरण कवरेज में 18.5 फीसदी की वृद्धि की है। पिछले चरणों से मिले लाभों को बनाए रखने और टीकाकरण कवरेज में बढ़ोतरी लाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0 अथवा गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0 अथवा समग्र मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई) 3.0 की शुरूआत की गयी है।
आईएमआई 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण दिनांक 22 फरवरी 2021 और दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से शुरू होगा। यह 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 250 जिलों या शहरी क्षेत्रों में चलेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान अपने टीके की खुराक प्राप्त करने से चूक गए (छूटे) बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी और आईएमआई 3.0 के दो चरणों के दौरान उन्हें टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक चरण पंद्रह दिन का होगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासन क्षेत्रों के लाभार्थियों और दुर्गम क्षेत्रों के लोगों तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित करना है जिनकी पिछले वर्ष टीके (अपनी वैक्सीन) की खुराक प्राप्ति छुट गयी थी।
आईएमआई 3.0 अभियान के तहत आयोजित टीकाकरण गतिविधियों के दौरान कोविड संबंधित प्रोटोकॉल (कोविड उपयुक्त व्यवहार/सीएबी) को भी सुनिश्चित किया जाएगा। राज्यों को कहा गया है कि वह ऐसी योजना बनाएं, जिससे टीकाकरण स्थल पर बहुत ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होने पाए। अगर लोगों को दूर-दूर बैठाकर टीकाकरण का प्रयास सफल नहीं हो पाए, तो ऐसी व्यवस्था की जाय कि एक जगह पर दस से ज्यादा लोग एक सत्र में टीकाकरण के लिए मौजूद नहीं हो।
आईएमआई 3.0 पोर्टल (
https://imi3.nhp.gov.in/) को डेटा रिपोर्टिंग और विश्लेषण का प्रबंधन करने तथा मंत्रालयों/विभागों की गतिविधियों को अद्यतन करने और पूर्व-अभियान गतिविधियों एवं गतिविधि के दौरान उपलब्धियों तथा समन्वयक मंत्रालयों से प्रतिरक्षण कवरेज पर अभियान के बाद संकेतकों आदि को प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।
मिशन इंद्रधनुष और मिशन इंद्रधनुष 2.0 के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए यहां पर
क्लिक करें।
संदर्भ:
- PUBLISHED DATE : Feb 23, 2021
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Feb 23, 2021
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion