विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022
10 अक्टूबर 2022
‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (डब्ल्यूएमएचडी)’ दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और मानसिक स्वास्थ्य सहयोग में एकजुट प्रयास करने के लिए हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है।
‘मानसिक स्वास्थ्य’ जन स्वास्थ्य या सार्वजानिक स्वास्थ्य के सबसे उपेक्षित क्षेत्रों में से एक है। लगभग एक बिलियन लोग मानसिक स्वास्थ्य विकारों के साथ जी रहे हैं। बढ़ती सामाजिक और आर्थिक असमानताओं, संघर्षों, हिंसा और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन स्थितियों ने पूरी आबादी को प्रभावित किया है जो कि बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में प्रगति के लिए ख़तरा है।
वर्तमान में दुनिया कोविड-19 महामारी, युद्ध, जनसंख्या विस्थापन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से जूझ रही है। वर्ष 2021 के दौरान दुनिया भर में लगभग 84 मिलियन लोग बलपूर्वक विस्थापित हुए। इन सभी घटनाओं ने वैश्विक नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य और आरोग्यता को प्रभावित किया है।
फिर भी वैश्विक स्तर पर अपेक्षाकृत कम लोगों के पास गुणवत्तापरक और किफ़ायती ‘मानसिक स्वास्थ्य देखभाल’ तक पहुंच प्राप्त है। मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से बाधित हुई हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के लिए उपचार की खाई चौड़ी हो गई है। आक्षेप (कलंक) और भेदभाव सामाजिक समावेश और उचित देखभाल तक पहुंच में बाधक बने हुए हैं।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 का विषय ‘सबके लिए मानसिक स्वास्थ्य और आरोग्यता को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के प्रयासों को फिर से नया करने का अवसर प्रदान करता है।
सभी आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को वातावरण के बदलाव द्वारा कवर किया जा सकता है जो कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) प्राप्त करने के लिए समुदाय-आधारित मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करके लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं। हमें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में एकीकृत करने के लिए अपनी सहयोगात्मक कार्रवाई को तेज़ करना होगा।
हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना करते हैं जहां मानसिक स्वास्थ्य को महत्व और बढ़ावा तथा संरक्षण दिया जाता है; जहां मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को रोका जाता है; जहां सबको आनंद लेने के समान अवसर मिलें और जहां हर कोई आक्षेप (कलंक) और भेदभाव से मुक्त समाज में पूरी तरह से भाग ले सकें।
कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा और प्रोत्साहन के लिए कार्रवाई भी एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जो न केवल किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाएगी, बल्कि कार्य प्रदर्शन और उत्पादकता में भी बढ़ोतरी करेगी तथा लागत प्रभावी भी होगी।
‘सबके लिए मानसिक स्वास्थ्य और आरोग्यता को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ विषय के आसपास कार्रवाई करना मानसिक स्वास्थ्य स्थिति वाले लोगों, पक्ष-समर्थकों, सरकारों, नियोक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है, जिससे ‘सबके लिए मानसिक स्वास्थ्य और आरोग्यता को वैश्विक प्राथमिकता बनाना’ सुनिश्चित किया जा सकें।
‘मानसिक स्वास्थ्य’ सबके लिए, हर जगह महत्वपूर्ण है।
संदर्भ-
World mental health report: Transforming mental health for all (WHO 2022)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य रिपोर्ट: सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य को बदलना (WHO 2022)
- PUBLISHED DATE : Oct 18, 2022
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Oct 18, 2022
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion