विश्व एड्स दिवस वर्ष 2020
विश्व एड्स दिवस वर्ष 1988 से प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है। यह जागरूकता बढ़ाने, शिक्षित करने और वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में एचआईवी के बारे में समझ विकसित करने के प्रति समर्पित दिवस है। यह
अक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) की समाप्ति में बढ़ोत्तरी और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की पहुँच एवं स्वास्थ्य अधिकार के बीच परस्पर निर्भरता को समझने का अवसर प्रदान करता है।
कोविड-19 महामारी के दौरान समुदायों और लोगों पर विनाशकारी प्रभाव के कारण वर्ष 2020 में एचआईवी "90-90-90" का वैश्विक लक्ष्य लुप्त हो गया हैं, जो कि यह सुनिश्चित करता था कि: एचआईवी से पीड़ित नब्बे प्रतिशत लोग अपनी स्थिति से अवगत हैं; एचआईवी से पीड़ित नैदानिक नब्बे प्रतिशत लोग उपचार प्राप्त कर रहे हैं; तथा उपचार प्राप्त करने वाले नब्बे प्रतिशत समस्त लोगों ने वायरल अवरोध प्राप्त किया है।
कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक एचआईवी महामारी तीव्र हो सकती है।
वर्ष 2019 में डब्ल्यूएचओ के अनुसार:
• 38 मिलियन लोग एचआईवी संक्रमण के साथ जीवन जी रहे थे।
• एचआईवी से पीड़ित पांच में से एक व्यक्ति को अपने संक्रमण के बारे में पता ही नहीं था।
• एचआईवी उपचार प्राप्त करने वाले तीन में से एक व्यक्ति, विशेषकर बच्चों और किशोरों को अपने उपचार, परीक्षण और रोकथाम की सेवाओं में व्यवधान मिला।
• एचआईवी संबंधित कारणों से 690 000 लोग मृत्यु को प्राप्त हुये।
• 1.7 मिलियन लोग नए संक्रमित थे, जिनमें तीन (62%) नए संक्रमणों में से लगभग दो में संक्रमण प्रमुख आबादी और उनके साझेदारों के बीच था।
लेकिन वर्ष 2020 के दौरान एचआईवी के वैश्विक लक्ष्यों के लुप्त हो जाने के कारण एचआईवी सेवाओं की पहुंच में बाधा नहीं आनी चाहिए, इसे बेहतर करने के लिए नए सिरे से आह्वान किया जाना चाहिए। अभी समय है कि सभी को, वैश्विक नेताओं और नागरिकों को कोविड-19 को समाप्त करने के लिए मिलकर एक साथ काम करना है तथा वर्ष 2030 तक एचआईवी को समाप्त करने के लिए ट्रैक पर वापस आना है। डब्ल्यूएचओ ने एचआईवी प्रतिक्रिया पर कोविड-19 द्वारा उत्पन्न चुनौतियों को समाप्त करने के लिए "वैश्विक एकजुटता" का आह्वान किया है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस के लिए डब्ल्यूएचओ का विषय ‘वैश्विक एकजुटता, लचीली एचआईवी सेवाएं’ है।
प्रमुख कार्रवाई इस प्रकार से है:
• एचआईवी को समाप्त करने के लिए लड़ाई को नवीनीकृत करना।
o वैश्विक एड्स प्रतिक्रिया कोविड महामारी के दौरान धीमी हो गयी है: अब व्यापक स्वास्थ्य देखभाल के साथ एचआईवी स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन लाने और वर्ष 2030 तक एचआईवी समाप्त करने के लिए महामारी प्रतिक्रिया में ट्रैक पर वापस आने के संबंध में निवेश करने का समय है।
• निरंतर एचआईवी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नवप्रवर्तनशील/उन्नत एचआईवी सेवाओं का उपयोग करना।
o डब्ल्यूएचओ ने एचआईवी उपचार पर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर अत्यधिक बोझ को कम करने के लिए एचआईवी दवाओं के बहु-माह निर्धारित औषधि (मल्टी-मंथ प्रिस्क्रिप्शन) की सिफ़ारिश की है।
• नर्सों, दाइयों और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना।
o एचआईवी और कोविड-19 के लिए सेवाएं देते समय प्रथम पंक्ति (फ्रंटलाइन) स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्स, दाइयों और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुरक्षित (सुरक्षा) किया जाना चाहिए।
• कमजोर-युवाओं और प्रमुख आबादी को प्राथमिकता देना।
o युवा और प्रमुख आबादी (जैसे कि मादक पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वालों, यौनकर्मी, ट्रांसजेंडर (विपरीतलिंगी) और जेल में रहने वाले लोगों) को कोविड-19 महामारी के दौरान प्रतिक्रिया के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मिलनी चाहिए।
एचआईवी/एड्स क्या है?
‘ह्यूमन इम्यूनोडिफिशियेंसी वायरस (एचआईवी)’ संक्रमण, मानव शरीर में कुछ प्रकार के कैंसर एवं संक्रमण के ख़िलाफ लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली (रक्षा प्रणाली) को कमजोर करता है। इस इम्यूनोडिफिशियेंसी के परिणामस्वरुप संक्रमण, कैंसर और अन्य रोगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है, जिसमें स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग प्रतिरोध करते हैं।
एचआईवी संक्रमण के सबसे उन्नत चरण को अक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) कहा जाता है। इसे बीस से अधिक अवसरवादी संक्रमणों या एचआईवी संबंधित कैंसर की किसी भी घटना से परिभाषित किया जाता है।
संकेत एवं लक्षण:
• एचआईवी के लक्षण संक्रमण के स्तर के आधार पर भिन्न होते हैंI प्रारंभिक संक्रमण के बाद पहले कुछ हफ़्तों में व्यक्ति को किसी तरह के लक्षणों का अनुभव नहीं होता है या बुखार, सिरदर्द, दाने या गले में ख़राश सहित इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण महसूस हो सकते है।
• संक्रमण बढ़ने पर किसी व्यक्ति में अन्य संकेत एवं लक्षण जैसे कि लिम्फ नोड्स में सूजन, वज़न में कमी, बुखार, दस्त और खांसी हो सकती है।
• उपचार के बिना उनमें गंभीर रोगों जैसे कि तपेदिक, मेनिन्जाइटिस, गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण और कैंसर विकसित हो सकता हैं।
एचआईवी कैसे संचारित होता है?
• यौन संपर्क: एचआईवी संचारण का सबसे महत्वपूर्ण तरीका संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संपर्क है।
• सुई या सीरिंज साझा करना: एचआईवी, एचआईवी संक्रमित रक्त से दूषित सुई और सीरिंज के माध्यम से संचारित होता है।
• रक्ताधान प्राप्त करना: रक्त-आधान, रक्त उत्पाद या अंग/ऊतक प्रत्यारोपण प्राप्त करने से हो सकता है, जो कि एचआईवी से दूषित हैं, जिनके परिणामस्वरूप एचआईवी संक्रमण हो सकता है।
• माँ से बच्चे में: एचआईवी वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला गर्भावस्था, जन्म या स्तनपान के दौरान वायरस बच्चे में पारित कर सकती है।
उच्च ज़ोखिम समूह (एचआरजी): महिला यौन कार्यकर्त्ता (एफएसडब्ल्यू), विपरीतलिंगी-ट्रांसजेंडर (टीजी)/हिजरा के साथ यौन संपर्क करने वाले पुरूष तथा नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाने वाले (आईडीयू) उच्च ज़ोखिम समूह हैं।
मध्यस्थ समाज: वे व्यक्ति, जो कि कम ज़ोखिम वाले साथी के साथ-साथ उच्च ज़ोखिम वाले समूहों के संपर्क में आते है, उन्हें मध्यस्थ समाज कहा जाता है, क्योंकि वे उच्च ज़ोखिम वाले समूहों से सामान्य समाज तक संचारण के लिए मध्यस्थ बनते हैं। उच्च ज़ोखिम वाले समूहों के साथ करीबी निकटता के कारण ट्रक ड्राइवरों और प्रवासी श्रमिकों को मध्यस्थ समाज के नाम से जाना जाता है तथा उन्हें एचआईवी संक्रमित होने का ज़ोखिम अधिक रहता हैं।
एचआईवी संचारित नहीं होता है:
• गले मिलने, हाथ मिलाने, तौलिया साझा करने, खाना बाँटने या एचआईवी-पॉजिटिव पीड़ित के साथ मुंह बंद या सामाजिक चुंबन से।
• मच्छरों, टिक या अन्य रक्त-चूसने वाले कीटों से।
एचआईवी/एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण:
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 100% केंद्र प्रायोजित योजना है। यह कार्यक्रम पचास प्रतिशत (एनएसीपी III की आधार रेखा वर्ष 2007) तक नए संक्रमण को कम करने और एचआईवी/एड्स से पीड़ित सभी व्यक्तियों को व्यापक देखभाल, सहयोग एवं उपचार प्रदान करने के लिए राज्य एड्स नियंत्रण समितियों (एसएसीएस) और जिला एड्स निवारण और नियंत्रण इकाइयों (डीएपीसीयू) के माध्यम से सारे देश में कार्यान्वित किया जा रहा है।
हालांकि पिछले दशक से एचआईवी का फैलाव कम हो रहा है। एनएसीपी के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियां नये संक्रमणों को पकड़ने में आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है तथा उसके फलस्वरूप यह सतत विकास लक्ष्यों के लिए "वर्ष 2030 तक महामारी समाप्त करने" के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
• मानव इम्यूनोडिफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) और अक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशियेंसी डिसीज़ (एड्स) प्रिवेंशन एंड कंट्रोल बिल एचआईवी और एड्स से संक्रमित लोगों के समान अधिकार, उपचार की प्राप्ति और किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकना सुनिश्चित करता है।
• एचआईवी के लिए 'टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी' के अनुसार "जैसे ही व्यक्ति का परीक्षण किया जाता है और सकारात्मक पाया जाता है, तो उसे सीडी गिनती या नैदानिक अवस्था/चरण में एआरटी प्रदान किया जाएगा"।
• यह नई नीति एचआईवी के साथ रहने वाले सभी लोगों के भीतर जीवन-बचत उपचार लाएगी।
• 90–90–90 कार्यनीति, 90% एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों की पहचान, 90% उपचार प्राप्त एचआईवी के साथ जीवन यापन करने वालों की पहचान तथा यह सुनिश्चित करना कि वर्ष 2020 तक उपचार लेने वाले 90% रोगी वायरल के दवाब को स्थिर करने की पहचान करेगी।
लाल रिबन एक्सप्रेस- यह एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने, सुरक्षित व्यवहार पद्यतियों को बढ़ावा देने तथा इस महामारी को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में लोगों के ज्ञान को मज़बूत करने और एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों के खिलाफ कलंक एवं भेदभाव को कम करने के लिए रोग के बारे में समझ विकसित करने के लिए विशिष्ट चार्ट मार्ग के माध्यम से पूरे देश में यात्रा करता है।
एचआईवी संचारण की रोकथाम के महत्वपूर्ण उपाय
• कंडोम के साथ सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
• यौन संचारित रोगों के लिए परीक्षण एवं उपचार लें।
• सिरिंज, चम्मच और स्वाब (इंजेक्शन लगाने वाले नशीली दवाओं के उपयोगकर्ता) सहित कभी भी सुई या अन्य इंजेक्शन लगाने वाले उपकरण साझा न करें।
• सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व जांच के अंतर्गत एचआईवी परीक्षण कराना चाहिए तथा यदि एचआईवी परीक्षण सकारात्मक पाया जाता है तो तत्काल एचआईवी उपचार शुरू करना चाहिए।
• पोस्ट एक्सपोज़र प्रॉफिलैक्सिस (पीईपी): संभावित संपर्क के ज़ोखिम के बाद या तो व्यवसायिक या यौन संभोग के माध्यम से एचआईवी संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए अल्पावधि एंटीरिट्रोवाइरल उपचार है।
एचआईवी और एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 के लिए यहां पर
क्लिक करें
पिछले दिवस:
संदर्भ:
- PUBLISHED DATE : Dec 02, 2020
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Dec 03, 2020
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion