खसरा प्रतिरक्षण दिवस वर्ष 2019
खसरा (खसरा) एक अत्यंत संक्रामक वायरल रोग होता है। यह रोग अधिकांशत: बच्चों को प्रभावित करता है। यह रोग छोटे बच्चों में होने वाली मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। खसरा प्रतिरक्षण दिवस, खसरा रोग से कैसे निपटा जाए? तथा लोगों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरूक बनाने के लिए प्रतिवर्ष 16 मार्च को मनाया जाता है। खसरे के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है, लेकिन इस रोग से बचने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, जो कि सुरक्षित होने के साथ-साथ लागत प्रभावी हैं। वे बच्चे, जिन्होंने खसरा प्रतिरक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन्हें खसरे से पीड़ित होने का जोखिम अधिक होता है तथा इस रोग की जटिलताओं में मृत्यु शामिल है।
वर्ष 2017 में विश्व के पचासी प्रतिशत बच्चों ने नियमित स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से अपने पहले जन्मदिन पर खसरे की पहली ख़ुराक प्राप्त की हैं तथा सड़सठ प्रतिशत बच्चों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है। खसरा प्रतिरक्षण के परिणामस्वरूप विश्व में वर्ष 2000 और 2017 के दौरान खसरे से होने वाली मृत्यु में अस्सी प्रतिशत गिरावट आयी है। इसका मतलब है, कि इस अवधि के दौरान खसरा प्रतिरक्षण ने अनुमानित 21.1 मिलियन लोगों के प्राण बचाए, जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य में खसरा प्रतिरक्षण कराने को बहुमूल्य बनाता है।
आमतौर पर खसरे का पहला लक्षण तेज़ बुखार है, जिसकी शुरुआत वायरस के संपर्क में आने के बाद लगभग दस से बारह दिनों में खांसी, सर्दी, आंखों में लालिमा और चकत्ते के साथ होती है। खसरा, खांसने और छींकने, नज़दीकी संपर्क या संक्रमित नाक या गले के स्राव द्वारा प्रत्यक्ष संपर्क में आने से प्रसारित होता है।
खसरे से जुड़ी जटिलताओं जैसे अंधापन, एन्सेफलाइटिस, गंभीर अतिसार, निमोनिया के कारणों से मृत्यु हो जाती है। कम पोषण, विटामिन ए की कमी और एचआईवी/एड्स की स्थिति में खसरे की गंभीरता बढ़ जाती है।
डब्ल्यूएचओ, सब बच्चों के लिए खसरा टीकाकरण की दो खुराके या तो अकेले या खसरा-रूबेला (एमआर) या खसरा-कण्ठमाला-रूबेला (एमएमआर) संयोजन के साथ प्रतिरक्षण की सिफ़ारिश करता है। भारत में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत खसरे का टीका नौ से बारह महीने की अवस्था और सोलह से चौबीस महीने की अवस्था में दिया जाता है।
संदर्भ:
- PUBLISHED DATE : Mar 14, 2019
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Apr 01, 2019
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion