अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2022
12 मई, 2020
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (आईएनडी) हर वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में नर्सों के महत्व को उजागर करने तथा समाज के प्रति उनके परिश्रम और समाज सेवा को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (आईएनडी) 2022 का विषय ‘नर्सिस: नेतृत्व की आवाज़: नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें' है। आईएनडी 2022 विश्वभर में स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए नर्सिंग पेशे में संरक्षण (सुरक्षा), सहयोग और निवेश करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराता है।
नर्स मज़बूत स्वास्थ्य प्रणालियों का निर्माण करने और वैश्विक स्वास्थ्य ज़ोखिम वाली ताकतें दूर करने को लेकर सकारात्मक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक हैं। महामारी ने सामान्यत: स्वास्थ्य प्रणालियों, विशेषकर नर्सिंग कर्मियों पर अतिरिक्त बोझ डाला है। नर्सिंग कार्यबल में निवेश और संरक्षण (सुरक्षा) की आवश्यकता है।
नर्सिंग और मिडवाइफरी (एसडीएनएम) 2021-2025 हेतु डब्ल्यूएचओ वैश्विक रणनीति निर्देश (डब्ल्यूएचओ ग्लोबल स्ट्रैटेजिक डायरेक्शन) ने नर्सिंग कार्यबल को सुदृढ़ करने के लिए चार नीतिगत क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है:-
• जनसंख्या की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मिडवाइफरी और नर्सों को उचित सक्षमता के साथ शिक्षित करना;
• रोजगार सृजित करना, प्रवास का प्रबंधन करना तथा मिडवाइफों और नर्सों की भर्ती करना एवं उन्हें वहीं रखना जहां उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत है;
• स्वास्थ्य और अकादमिक प्रणालियों में नर्सिंग और मिडवाइफों के नेतृत्व को मज़बूत करना;
• यह सुनिश्चित करना, कि मिडवाइफों-नर्सों को सुरक्षित और सहायक सेवा वितरण वातावरण में संरक्षित और सम्मानित किया जाएं।
नर्स दुनिया भर में आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों का सबसे बड़ा समूह हैं। स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद, दुनिया भर में नर्सों की कमी है। विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नर्सें नहीं हैं। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के तहत वैश्विक अभियान के हिस्से के रूप में प्रत्येक देश को एक सक्षम, प्रेरक, सुवितरित और समर्थित स्वास्थ्य कार्यबल की आवश्यकता है तथा नर्सिस इन प्रयासों के केंद्र में हैं।
‘भारतीय नर्सिस लाइव रजिस्टर’ भारतीय नर्सिंग परिषद तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित एक ऑनलाइन रजिस्ट्री है जो कि वर्तमान में कार्यरत नर्सों की नवीनतम जानकारी प्रदान करती है, जिससे सरकार को भारत में नर्सिंग पेशेवरों के लिए बेहतर जनशक्ति योजना और नीति बनाने में मदद मिलती है।
नर्सिंग में निवेश से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और रोग की रोकथाम के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के उद्देश्यों को प्राप्त करने और आर्थिक विकास (एसडीजी8) में योगदान करने तथा अन्य सतत विकास लक्ष्यों को सहयोग करने में मदद मिलेगी।
अधिक जानें-
संदर्भ:
- PUBLISHED DATE : May 19, 2022
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : May 20, 2022
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion