विश्व हाथ स्वच्छता दिवस
15 अक्टूबर 2022
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस (जीएचडी) प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पार्टनरशिप, साबुन से हाथ धोने को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत संगठनों का एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन हैं, जिन्होंने इस दिवस की स्थापना की है।
यह वैश्विक स्तर पर सालाना हाथों की बेहतर स्वच्छता (हाथ धोने) बनाए रखने की वकालत करने वाला दिवस है, जो कि रोगों से बचाव, स्वास्थ्य संवर्धन और जीवन को बचाने वाले सरल, प्रभावी और किफायती उपायों के रूप में साबुन से हाथ धोने के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रति समर्पित है।
साबुन से हाथ धोना बेहद सरल है।
हालांकि यह एक सरल कार्रवाई है, इसके लिए केवल कुछ संसाधनों जैसे कि साबुन और पानी की थोड़ी सी मात्रा की आवश्यकता होती है लेकिन यह हम सबको विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाता है।
साबुन से हाथ धोना कारगर है।
शौचालय का उपयोग करने के बाद या भोजन संभालने से पहले नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने चाहिए। यह डायरिया/अतिसार, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा और अन्य संक्रमणों के ज़ोखिम को काफी हद तक कम करता है।
साबुन से हाथ धोना किफ़ायती है।
हाथ धोने में निवेश सस्ता और लागत प्रभावी है।
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2022 का विषय ‘सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता के लिए एकजुट हों’ है।
इस वर्ष का विषय हम सबको हाथों की स्वच्छता की सार्वभौमिक पहुंच और अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करता है।
‘सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता के लिए एकजुट हों’
• हर जगह, हर व्यक्ति के लिए किफायती, सुलभ और वांछनीय हाथ स्वच्छता समाधान को लेकर सहयोग करना
• विद्यालयों, स्वास्थ्य सुविधाओं, कार्यस्थलों सहित संस्थागत और सार्वजनिक व्यवस्थाओं में हाथों की स्वच्छता को प्राथमिकता देना
• स्वास्थ्य और विकास के एक अनिवार्य तत्व के रूप में हाथों की स्वच्छता की वकालत करना
हाथों की स्वच्छता के लाभ
-
हाथ स्वच्छता से डायरिया रोग होने का ज़ोखिम तीस फीसदी तक कम हो जाता हैं।
-
यह तीव्र श्वसन संक्रमण को बीस प्रतिशत तक कम करता है।
-
यह हैजा, इबोला, सार्स, हेपेटाइटिस ई और कोविड-19 जैसे प्रकोप से संबंधित रोगजनकों के संचारण को कम करता है।
यह स्वास्थ्य संबंधी संक्रमणों और सूक्ष्मजीवीरोधी प्रतिरोध के प्रसार को कम करता है।
हमें वर्ष 2030 तक सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता प्राप्त करने के लिए हाथों की स्वच्छता बनाए रखने की प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई करनी चाहिए। सार्वभौमिक स्वच्छता की दिशा के तहत वैश्विक प्रयासों में कम से कम चार गुना वृद्धि होनी चाहिए, क्योंकि प्रगति की वर्तमान दर के साथ वर्ष 2030 तक केवल अठहत्तर फीसदी लोगों के पास हाथ की स्वच्छता की सुविधा होगी।
हाथ धोने के बारे में
जानें
#GlobalHandwashingDay
#UniteforUniversalHandHygiene
पिछले दिवस-
संदर्भ-
- PUBLISHED DATE : Oct 18, 2022
- PUBLISHED BY : NHP Admin
- CREATED / VALIDATED BY : Sunita
- LAST UPDATED BY : Oct 18, 2022
Discussion
You would need to login or signup to start a Discussion